15 Jan 2025, 16:17:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

खतरों के खिलाड़ी 14: उठाकर यहीं पटक दूंगा... आसिम रियाज पर भड़के रोहित शेट्टी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 29 2024 4:47PM | Updated Date: Jul 29 2024 4:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पिछले 10 सालों से रोहित शेट्टी ‘खतरों के खिलाड़ी’ होस्ट कर रहे हैं। कलर्स टीवी के इस एडवेंचर रियलिटी शो में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई मशहूर सेलिब्रिटी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। इन सेलिब्रिटीज के साथ स्टंट परफॉर्म करते समय शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उन्हें कई बार डांट लगाई है। लेकिन इस शो के इतिहास में कभी ये नहीं हुआ कि रोहित किसी कंटेस्टेंट पर इस तरह से भड़के कि उन्होंने सीधे उस कंटेस्टेंट को धमकी दे डाली। लेकिन ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 14 में कुछ ऐसा हुआ कि रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट आसिम रियाज को धमकी दे डाली कि वो उन्हें उठाकर पटक देंगे।

दरअसल ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के पहले दिन से ही आसिम रियाज अपने साथी कंटेस्टेंट को नीचा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कभी उन्हें झुंड में आने वाले लोगों का टैग देना, कभी उनकी औकात के ऊपर सवाल उठाना, तो कभी उन्हें अपने पैसों का घमंड दिखाना, उनकी इन हरकतों से शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट के साथ-साथ रोहित शेट्टी भी तंग आ गए थे। हद तो तब हुई जब एक स्टंट अबो्र्ट करने के बाद आसिम ये दावा करने लगे कि वो स्टंट कोई कर ही नहीं सकता। उन्हें चुप करने के लिए जब रोहित शेट्टी ने उन्हें स्टंट परफॉर्म करने वाले स्टाफ की क्लिप दिखाई, तब भी आसिम अपनी ही बातों पर अड़े रहे।

अपने साथी कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार, शालीन भनोट के साथ लड़ाई करने में आसिम इतने खो गए थे कि उन्होंने उन्हें समझाने की कोशिश करने वाले शो के होस्ट रोहित शेट्टी को भी नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने रोहित शेट्टी के सामने ये तक बोल दिया कि उनकी वजह से ये शो चल रहा है, वो साल में चार गाड़ियां बदलते हैं। आज उनका नाम जुड़ने की वजह से लोग इस शो को देखना चाहते हैं और वो पैसों के लिए नहीं बल्कि अपने फैन्स के लिए ये शो कर रहे हैं। आसिम की ये बातें इतनी बढ़ गई कि आखिरकार रोहित शेट्टी को भी कहना पड़ा कि ये क्या चल रहा है तुम्हारा, मेरी बात सुन ले वरना उठाकर यहीं पटक दूंगा। हालांकि आसिम फिर भी अभिषेक कुमार से बहस करते रहे और इस वजह से उन्हें शो से बाहर जाना पड़ा।

इस पूरे मामले पर बात करते हुए रोहित शेट्टी ने कहा, “10 साल हो गए मुझे इस शो को करते हुए। ये एक हिट शो है। करीबन 150 से 200 खिलाड़ी इसमें अब तक शामिल हो चुके हैं। कई बार मैंने उन्हें डांटा भी है, कई बार उनका अपना पॉइंट ऑफ व्यू रखा है। लेकिन आसिम ने जो किया वो पहले किसी ने भी नहीं किया और मेरे लिए ये शॉकिंग है। लेकिन आपके जूनियर जब बदतमीजी पर उतर आते हैं तब हमें शांत रहना पड़ता है। जब स्टंट पूरा नहीं होता तब गुस्सा होने का कारण होता है, उस स्टंट के पीछे लगी हुई टीम की मेहनत।

रोहित ने आगे कहा, “नए देश में आकर जब हम स्टंट परफॉर्म करते हैं तब इसके पीछे टीम की बहुत मेहनत होती है। अगर किसी को लगता है कि ये शो उनकी वजह से चल रहा है, तो ये गलत है, मैं भी 10 सालों से इसे होस्ट कर रहा हूं, लेकिन मैं ये कभी नहीं कहूंगा कि ये मेरी वजह से चल रहा है। किसी एक कंटेस्टेंट का ये कहना कि बाकी सब यहां लूजर्स हैं और उन्हें देखने कौन आएगा तो ये भी गलत है। ये शो हमारी रोजी रोटी है और मैं किसी को भी इसका अपमान करने नहीं दूंगा। आसिम को आल द बेस्ट लेकिन अब वो इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »