15 Jan 2025, 20:07:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

विक्की कौशल के 'तौबा तौबा' डांस पर फिदा हुए सलमान खान, तारीफ सुन एक्टर की खुशी का नहीं ठिकाना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 5 2024 4:55PM | Updated Date: Jul 5 2024 4:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सैम बहादुर और जरा हटके जरा बचके के बाद विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बड़े पर्दे पर रोमांस और कॉमेडी का तड़का लगाने जा रहे हैं। वह फिल्म में तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और एमी विर्क (Ammy Virk) लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज को अभी कुछ दिन हैं, इससे पहले मूवी का पहला गाना तौबा तौबा (Tauba Tauba Song) रिलीज हुआ है।

बैड न्यूज का पंजाबी गाना तौबा तौबा जाने-माने सिंगर करण औजला ने गाया है। जब से ये गाना रिलीज हुआ है, तभी से विक्की कौशल के डांस की तारीफ हो रही हैं। यहां तक कि, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने भी विक्की के डांस की तारीफ की थी और अब सलमान खान भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाये।

सलमान खान ने विक्की कौशल के डांस मूव्स को पसंद किया है। उन्होंने अभिनेता के डांस का वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और उनकी तारीफ में कहा, "बढ़िया मूव्स विक्की। सॉन्ग शानदार लग रहा है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं विक्की कौशल।"

सलमान खान के पोस्ट से विक्की कौशल गदगद हो गये हैं। बैड न्यूज अभिनेता ने सल्लू मियां का पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है और लिखा, "सलमान सर आप बहुत प्यारे हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए और मेरी टीम के लिए बहुत मायने रखता है।"

उरी अभिनेता इस वक्त अपनी आगामी फिल्म बैड न्यूज के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 19 जुलाई 2024 एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी गोधरा मूवी से सिनेमाघरों में टकराएगी। धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी बैड न्यूज का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है। बैड न्यूज के बाद विक्की कौशल आगामी फिल्म छावा (Chhaava) में नजर आएंगे। लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बन रही फिल्म में वह रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा विक्की कौशल के पास रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर भी है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »