रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसा कहा गया कि अब ये सिर्फ दो पार्ट में आएगी। तीसरा पार्ट हनुमान के कैरेक्टर का स्पिन-ऑफ होगा। इसमें सनी देओल हनुमान बनेंगे। ‘रामायण’ की शूटिंग लगातार 350 दिनों तक चलने की खबर है। लेकिन अब ये एक कानूनी पेंच में फंस गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। आइए पूरा मामला समझाते हैं।
दरअसल पिछले दिनों मधु मंटेना ने पब्लिक नोटिस जारी करके ‘रामायण’ के मेकर्स को ये चेतावनी दी थी कि अभी इस फिल्म के राइट्स उन्हीं के पास हैं। इसलिए इसे कोई और नहीं बना सकता। इसकी कहानी से लेकर टाइटल तक सब पर मधु की कंपनी का ही कॉपीराइट है। इसलिए अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वो जरूरी कदम उठाएंगे।
दरअसल पहले ‘रामायण’ को मधु और नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे थे। पर कुछ अनबन के चलते मधु फिल्म से अलग हुए। इसके बाद उनकी और नमित की कंपनी के बीच एक डील हुई, जिसके तहत नमित एक तय रकम चुकाकर ‘रामायण’ के राइट्स मधु से खरीदते। लेकिन मधु का कहना है कि अभी तक वो रकम उन्हें मिली नहीं है। इसलिए फिल्म की इंटलैक्चुअल प्रॉपर्टी पर अभी उन्हीं का अधिकार है।
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार इन्हीं सभी मसलों को सुलझाने के लिए कुछ दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग रोकी गई है। जब सारे मसले सुलझ जाएंगे, तो फिल्म की शूटिंग 3 हफ्ते बाद फिर शुरू हो जाएगी। कुछ दिन पहले कॉपीराइट वाले पचड़े से बचने के लिए ‘रामायण’ का टाइटल भी बदला गया है। इसका वर्किंग टाइटल अब ‘गॉड पावर’ कर दिया गया है। हालांकि फिल्म रिलीज ‘रामायण’ के नाम से ही होगी।
‘रामायण’ नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। पर इसके कई बार बंद होने की खबरे आईं। ऐसा कहा गया कि बजट के चक्कर में इसे शेल्व कर दिया गया है। पर जैसे-तैसे फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, पर रोज़ नया संकट आ जाता है। बहरहाल, ‘रामायण’ में रणबीर कपूर राम और साई पल्लवी सीता बने हैं। यश फिल्म में रावण की भूमिका में होंगे। वो इसे को-प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। सनी देओल के फिल्म में हनुमान बनने की खबरें हैं। अरुण गोविल के दशरथ बनने की बात कही जा रही है।