एक्टर सोनू सूद ने हाल में कटिहार, बिहार के एक इंजीनियर से मुलाकात की। इस इंजीनियर ने अपनी जॉब छोड़कर गरीब और पढ़ाई से वंचित बच्चों के लिए स्कूल शुरू किया है। मज़ेदार बात यह है कि स्कूल का नाम उन्होंने एक्टर सोनू सूद के नाम पर रखा है। इसके लिए सोनू बच्चों के लिए एक बड़ी बिल्डिंग और उनके लिए उच्च शिक्षा का भी इंतजाम करेंगे।
इस साल फरवरी में सोनू सूद ने बिहार के 27 साल के एक इंजीनियर (बीरेंद्र कुमार महतो) से मुलाकात की है। इस शख्स ने अपनी फुल टाइम जॉब छोड़कर अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल खोला है और इस स्कूल का नाम एक्टर के नाम पर Sonu Sood International School रखा है। महतो के 110 बच्चों को शिक्षा दिलाने और उनके लिए खाने का इंतजाम करने की उनकी कोशिशों को देखकर एक्टर ने उनसे मुलाकात की। सोनू सूद ने बच्चों से भी स्कूल में ही मुलाकात की, जहां वो बच्चे रहते भी हैं।
सोनू सूद ने इस दौरान महतो के साथ स्कूल की ज़रूरतों, जिसमें राशन से लेकर अच्छी शिक्षा और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर ढेर सारी बातें कीं। बताया जा रहा है कि सोनू ने स्कूल के नई बिल्डिंग पर काम भी शुरू कर दिया है, ताकि कई और वंचित बच्चों को रहने की जगह मिल सके।
सोनू सूद ने कहा, 'गरीबी से लड़ने का सबसे बढ़िया उपाय है ज़्यादा से ज़्यादा बच्चों को शिक्षा दिलाना। हमारा उद्देश्य समाज के वंचित बच्चों को शिक्षित करना है ताकि उनके पास नौकरी के बेहतर अवसर हों। उच्च शिक्षा ऐसी चीज़ है जिसपर हम काम कर रहे हैं। दूसरा महत्वपूर्ण पहलू पोषण और सबका हित है क्योंकि यह स्कूल एक रैन बसेरा भी है।'बताया जा रहा है कि फिलहाल सोनू देशभर में लगभग दस हज़ार बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।