20 Apr 2024, 16:42:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

इस अभिनेत्री ने बताया- चंद कदमों पर थी मौत, कैसे बची मेरी जान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2020 1:04AM | Updated Date: Feb 21 2020 1:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता कमल हासन की अपकमिंग मूवी इंडियन 2 के सेट पर हुए भयानक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग जख्‍मी हो गए। 19 फरवरी को हुए इस हादसे ने सभी लोगों को शॉक में डाल दिया है। खुशकिस्मती से हादसे में फिल्म के तीनों एक्टर्स कमल हासन, रकुल प्रीत सिंह व बाल-बाल बच गए, लेकिन हादसे की वजह से एक्ट्रेस काजल अग्रवाल सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए अपने डरावने अनुभव को साझा किया है। काजल ने ट्वीट किया, 'कल रात हुई भयानक क्रेन एक्सीडेंट से मैं सदमे व आघात में हूं। मैं कुछ सेकंड से बच पाई व ये ट्वीट लिख पा रही हूं।

बस एक वो पल से बहुत कुछ सीखने को मिला, समय व ज़िंदगी का मूल्य पता चला व मैं इसका सम्मान करती हूं। पिछली रात अपने कलिग्स को इस तरह खोने का जो दुख हुआ है, उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। कृष्णा, चंद्रन व मधु। आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। भगवान इस समय में उन्हें शक्ति दें। बता दें कि हादसे के वक्त काजल कॉस्ट्यूम डिजाइनर अमृता राम के साथ थीं। अमृता ने बताया, 'हादसे के वक्त मैं व काजल टेंट के अंदर बैठे थे। बहुत तेज आवाज सुनकर हम दौड़ते हुए बाहर आए व वह क्रेन क्रैश होकर हमारे टेंट के ऊपर था। काजल उस वक्त अपने प्रोस्थेटिक मेकअप में ही थीं। वे अभी भी शॉक में हैं।

कमल पहले भी इस तरह के हादसे देख चुके हैं व इसलिए वे आखिर तक वहां थे। डीओपी व डायरेक्टर अगले शॉट की तैयारी कर रहे थे व रिहर्सल्स में बिजी थे इसलिए बच गए। ' ये फिल्म 1996 में कमल हासन की मूवी भारतीय का सीक्वल है। फिल्म को "लायका" के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसमें सिद्धार्थ व काजल अग्रवाल भी अहम किरदार में हैं। बताते चलें कि ये फिल्म कमल हासन की आखिरी फिल्म हो सकती है। उन्होंने बताया कि वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »