28 Mar 2024, 14:34:42 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

शराब पीने में पुरुषों से ज्यादा पीछे नहीं हैं महिलाएं

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 27 2016 10:00AM | Updated Date: Oct 27 2016 10:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिडनी। महिलाएं पुरुषों के लगभग बराबर शराब का सेवन कर रही हैं। यह जानकारी एक शोध में सामने आई है। पारंपरिक तौर पर माना जाता है कि पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा शराब पी और पचा सकते हैं। शोध में पाया गया कि पुरुष खतरनाक स्तर तक शराब की मात्रा का सेवन करते हैं लेकिन अब महिलाएं भी शराब पीने में पीछे नहीं है।
 
बीएमजे ओपन मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस शोध में 1891 से 2001 के बीच पैदा हुुए 40 लाख लोगों को शामिल किया गया।  20वीं सदी में शराब पीने वालों में पुरुषों की संख्या महिलाओं की तुलना में लगभग दोगुना थी। एल्कोहॉल से संबंधित समस्याएं भी महिलाओं की तुलना में पुरुषों में तीन गुना ज्यादा थी। लेकिन वर्तमान में महिलाएं पुरुष लगभग बराबरी पर हैं। 1980 के बाद से पैदा हुए पुरुष-महिलाओं की तुलना में 1.1 गुना ही अधिक हैं। 
 
प्रतिभागियों के चयन के लिए किया कई मापदंडों का पालन
कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर कैथरीन एम. ने बताया, शराब की खपत को लेकर जेंडर गैप कम होने को लेकर कई रिपोर्ट्स आ रही थीं, लेकिन किसी स्टडी में इसकी पुष्टि नहीं की गई थी। इसलिए हमने वैश्विक स्तर पर की गई सभी स्टडीज पर नजर डाली और यह देखने की कोशिश की कि क्या वास्तव में शराब खपत में जेंडर गैप में कुछ बदलाव आया है।
 
शोधकर्ताओं ने अध्ययन के लिए प्रतिभागियों के चयन के लिए कुछ मानदंडों का पालन किया। इसमें जीवनभर या वर्तमान में शराब पर निर्भरता, शराब से जुड़ी समस्याएं, शराब के मुद्दों का उपचार और इसके उपयोग की समय सीमा और इससे जुड़ी समस्याओं को शामिल किया गया। 
 
पश्चिम का बदलता ट्रेंड
खतरनाक स्तर पर शराब का सेवन करने वाले पुरुषों की संख्या महिलाओं से 1.3 गुना ज्यादा है। यह शोध 1980 से 2014 के बीच हुई 68 स्टडीज के विश्लेषण पर आधारित है। शोधकर्ताओं ने लोगों को जन्मतिथि से अलग-अलग समूहों में बांटा और उनके शराब-सेवन करने का स्तर मापा। यह शोध नॉर्थ अमेरिका और यूरोप पर केंद्रित है, इसलिए यह पश्चिम के बदलते ट्रेंड को ही दिखाता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »