19 Apr 2024, 13:41:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कुख्यात गैंगस्टर गफ्फार जिक्री मुठभेड़ में ढ़ेर, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 5 2018 11:58AM | Updated Date: Oct 5 2018 11:59AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कराची। कराची का कुख्यात ल्यारी गिरोह का सरगना गफ्फार जिक्री यहां अली मुहम्मद इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ में जिक्री का नाबालिग बेटा और एक साथी छोटा जाहिद भी मारा गया। जिक्री पर 25 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस उप महानिरीक्षक (दक्षिणी रेंज) जावेद आलम ओधो ने बताया कि गिरोह और पुलिस के बीच हुई गोलीबारी में जिक्री का तीन वर्षीय बेटा और एक सहयोगी छोटा जाहिद भी मारा गया। 
 
उन्होंने बताया कि करीब 90 मिनट तक चले अभियान के दौरान दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गये। जियो न्यूज के अनुसार आॅपरेशन समाप्त होने के बाद ओधो ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक तलाशी अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं तथा हथगोले फेंके। डेढ़ घंटे के बाद जिक्री और असका साथी मारा गया।' उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान जिक्री ने अपने तीन वर्षीय बेटे का इस्तेमाल कवच के तौर पर किया।
 
भारी मात्रा में मिला हथियार भी बरामद 
ओधो ने बताया कि मुठभेड़ में घायल सब इंस्पेक्टर मुहम्मद अली के पेट में गोली लगी हैं और उसकी हालत गंभीर है। एक अन्य पुलिस अधिकारी के पैर में गोली लगी है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि गैंगस्टर गफ्फार जिक्री के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये हैं। बरामद हथियारों में सब मशीन गन, हथगोले, गोलियां और मैगजीन शामिल हैं। अभियान में 15 पुलिस मोबाइल दलों ने हिस्सा लिया। तलाशी अभियान ल्यारी के आस-पास के कई ठिकानों पर चलाया गया। जिक्री और उसका सहयोगी छोटा जाहिद ल्यारी गिरोह के अति वांछित अपराधियों में शामिल था। पुलिस के मुताबिक जिक्री के विरुद्ध कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज थे। उस पर 25 लाख रुपये ईनाम घोषित था। 
 
मारा गया आतंकवाद का प्रतीक
कराची के पुलिस प्रमुख डॉ. अमीर शेख ने जिक्री के निवास के निरीक्षण के बाद कहा, 'हमने इलाके की कुछ समय तक रेकी की तथा जिक्री के बारे में पर्याप्त सूचना एकत्र होने के बाद पुलिस ने बहादुृरी के साथ इस अभियान को अंजाम दिया। हमें खुशी है कि आतंकवाद का प्रतीक मर चुका है लेकिन दुख की बात है कि आॅपरेशन के दौरान तीन वर्षीय बच्चा भी मारा गया।' कराची पुलिस प्रमुख ने गैंगस्टर जिक्री और जाहिद के मारे जाने के बाद सब इंस्पेक्टर अली और उनकी टीम को पांच लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा करते हुए कहा, 'मैं सिंध के पुलिस महानिरीक्षक से इस टीम को 10 लाख रुपये ईनाम देने की अनुशंसा भी करूंगा।' 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »