29 Mar 2024, 20:29:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ओआईसी मुसलमानों पर बढ़ते घृणित अपराधों को लेकर चिंतित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 1 2018 1:09PM | Updated Date: Oct 1 2018 1:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। मुस्लिम जगत की सामूहिक आवाज इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने घृणा के कारण मुसलमानों के विरूद्ध हो रहे अपराधों पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए इस्लाम, सम्मानित व्यक्तित्वों और उसके प्रतीकों के सम्मान में एक प्रस्ताव पारित किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। न्यूयार्क में चल रहे संयुक्त राष्ट्र महासभा सम्मेलन के इतर हुई आईओसी की बैठक में पाकिस्तान और तुर्की ने इस आशय का प्रस्ताव पेश किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया। 
 
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नफरत भरे उन अभियानों के तेज होने पर गंभीर चिंता प्रकट की जिसमें जानबूझकर मुसलमानों और इस्लामिक धार्मिक प्रतीकों को निशाना बनाया जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान ने व्यंग्य चित्रों के मामले को संयुक्त राष्ट्र, ओआईसी और यूरोपीय संघ के साथ राजनयिक स्तर पर उठाया था।
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी ऐसी घटनाओं पर ंिचता व्यक्त की थी और बाद में इस्लाम को अपमानित करने के अभियान की निंदा करते हुए पाकिस्तान मंत्रिमंडल ने एक प्रस्ताव भी पारित किया था। खान ने संसद को आश्वासन दिया था कि इस मामले को न्यूयार्क में ओआईसी मंत्रियों की बैठक के दौरान भी उठाया जाएगा। कुरैशी ने न्यूयार्क में अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संलग्न जिम्मेदारियों के साथ आती है और इसका उपयोग नीतिपरक, नैतिक और कानूनी दायित्वों को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »