19 Apr 2024, 10:13:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

स्कॉट मॉरिसन बनेंगे आॅस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2018 10:51AM | Updated Date: Aug 25 2018 10:52AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कैनबरा। आॅस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री स्कॉट मॉरिसन लिबरल पार्टी का नेतृत्व से संबंधित चुनाव जीत गए हैं और मैल्कम टर्नबुल की जगह अब वह देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे। मॉरिसन 10 वर्ष से भी कम अंतराल में आॅस्ट्रलिया के छठे प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पीटर डटन और विदेश मंत्री जूली बिशप के साथ त्रिकोणीय मुकाबले में सर्वाधिक 45 मत हासिल किए। सिडनी निवासी मॉरिसन आॅस्ट्रेलिया के पर्यटन मंत्री रह चुके हैं। टर्नबुल ने पार्टी में बहुमत का समर्थन खो देने के बाद चुनाव मैदान में नहीं उतरने का निर्णय लिया था।
 
लिबरल पार्टी आॅस्ट्रेलिया में सत्तारूढ़ कंजरवेटिव गठबंधन में वरिष्ठ साझीदार है। नेतृत्व को लेकर मंगलवार को ही संघर्ष शुरू हो गया था जब डटन ने उन्हें बहुमत साबित करने  की चुनौती दी थी।  इस मतदान में टर्नबुल कुछ मतों से जीत गए थे और वह पद पर कायम रह गए थे लेकिन उनकी पार्टी में से ही दूसरी बार मतदान कराए जाने की मांग को लेकर दबाव बढ़ाए जाने के बाद उन्होंने पार्टी की बैठक बुलाई और कहा कि अगर वह पीएम पद खो देते हैं तो वह संसद से भी इस्तीफा दे देंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »