28 Mar 2024, 21:56:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाक ने अफगानिस्तान में अमेरिका की पीठ में छूरा घोंपा : अमेरिकी आॅफिसर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2018 10:41AM | Updated Date: Aug 25 2018 10:41AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिंगापुर। सेलिन अफगानिस्तान, उत्तरी ईराक और पश्चिम अफ्रीका में काम कर चुके हैं। एक अखबार में उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ही 2001 में अफगानिस्तान में तालिबान के लड़ाकों को हथियार मुहैया कराए हैं।' लॉरेंस ने लिखा कि उस समय पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने आईएसआई के डायरेक्टर और आर्मी के टॉप आॅफिसरों के साथ मीटिंग की थी। मीटिंग में कई अफसरों ने तालिबान और अल-कायदा के खिलाफ युद्ध में अमेरिका का साथ न देने की बात कही थी। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान द्वारा संदिग्ध भूमिका निभाने का सिलसिला 17 साल से जारी है। जहां एक तरफ पाकिस्तान अमेरिका से सैन्य और आर्थिक मदद के तौर पर बिलियन डॉलर लेता है, वहीं अफगानिस्तान में तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और दूसरे आतंकी समूहों की मदद कर वह अफगानिस्तान में अमेरिका की ही जड़े खोद रहा है।' 
 
कर्नल लॉरेंस ने किया दावा 
कर्नल लॉरेंस ने दावा किया है कि 2015 में अपनी मौत से पहले लेफ्टिनेंट जनरल हामिद गुल, जो आईएसआई के डायरेक्टर भी रहे हैं और उन्हें 'गॉड फादर आॅफ तालिबान' के नाम से भी जाना जाता है, ने उर्दू चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अफगानिस्तान में पाकिस्तान की रणनीति का खुलासा किया था। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, 'एक दिन इतिहास कहेगा कि आईएसआई ने अमेरिका की मदद से सोवियन यूनियन को अफगानिस्तान से बाहर का रास्ता दिखा दिया और उसके बाद फिर यह भी कहा जाएगा कि आईएसआई ने अमेरिका की मदद से अफगानिस्तान से अमेरिका को बाहर का रास्ता दिखा दिया।' बता दें कि हाल ही में अफगान के गजनी शाहर में एक तालिबानी हमले में बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक भी मारे गए थे। कर्नल लॉरेंस ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की इस तरह की गतिविधियों में चीन भी उसकी मदद करता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »