29 Mar 2024, 12:57:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

US में मोहम्मद अली के बेटे को लिया हिरासत में, पूछा- मुस्लिम हो?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 25 2017 11:23AM | Updated Date: Feb 25 2017 11:23AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्लोरिडा। मशहूर बॉक्सर मोहम्मद अली के बेटे मोहम्मद अली जूनियर को दो घंटे तक फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर रोके रखा गया। आव्रजन के अधिकारियों ने उसने पूछताछ की और यह भी पूछा कि क्या तुम मुसलमान हो।
 
मुहम्मद अली जूनियर और उनकी मां खलीला कामाचो-अली जमैका में एक प्रोग्राम में शामिल होने के बाद फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अफसरों ने उनके नाम की वजह से रोक लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
 
उस समय मोहम्मद अली की पहली पत्नी खालिहा भी साथ थीं। खालिहा को छोड़ दिया गया कि बेटे को एक छोटे से कमरे में बंद कर दो घंटे तक पूछताछ की गई। बार-बार यही पूछा गया कि क्या तुम मुसलमान हो। मोहम्मद अली जूनियर के प्रवक्ता क्रिस मांसिनी ने बताया, अधिकारियों ने यह भी पूछा कि यह नाम उन्हें किसने दिया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »