24 Apr 2024, 21:04:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

हरी आंखों वाली 'अफगानिस्‍तान लड़की' पाकिस्तान में गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 26 2016 8:47PM | Updated Date: Oct 26 2016 8:47PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पेशावर। पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी ने नेशनल ज्योग्राफिक के कवर से मशहूर हुईं अफगान महिला शर्बत गुला को पाकिस्तान का नकली पहचान पत्र बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एफआईए के सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि शर्बत गुला को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन उनके परिवार के अन्य सदस्य भाग गए हैं। एफआईए सूत्रों का कहना है कि शर्बत गुला एक अफगान नागरिक हैं जिन्होंने अपना और अपने परिवार का फर्जी पहचान पत्र बनवाया।
 
एफआईए सूत्रों का कहना है कि उनके खिलाफ दो साल पहले जांच शुरु की गई थी, लेकिन अब सुबूत मिलने के बाद कार्रवाई की गई है। शर्बत गुला वर्ष 1984 में अफगान युद्ध के दौरान अपने परिवार के साथ पाकिस्तान आई थीं और शरणार्थियों के बनाए शिविर में ही रुक गई थीं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें ख्याति तब मिली जब नेशनल ज्योग्राफिक ने जून 1985 में अपने कवर पर उनकी तस्वीर छापी थी। तब वे 12 साल की थीं।
 
इस तस्वीर के छपने के बाद शर्बत गुला वर्ष 2002 तक एक तरह से गुमनामी में रहीं, लेकिन जिस फोटोग्राफर ने 1985 में उनकी तस्वीर खींची थी, उसी फोटोग्राफर ने उन्हें 2002 में पहचान लिया। अपनी हरी आंखों के कारण शर्बत गुला पर साल 2002 में नेशनल ज्योग्राफिक चैनल ने डॉक्यूमेंट्री बनाई थी जिसके बाद वे अफगान युद्ध मोनालिसा के नाम से मशहूर हो गई थीं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »