28 Mar 2024, 21:43:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ब्रिटेन-ईरान विमान दुर्घटना बैठक ईरान पर आम सहमति बनाये अन्य देश : कनाडा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2020 11:21AM | Updated Date: Jan 16 2020 11:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टोरंटो। कनाडा के परिवहन मंत्री मार्क गर्नियो ने उम्मीद जताते हुये कहा है यूक्रेनी विमान दुर्घटना में मारे गये नागरिकों के विदेश मंत्री लंदन में अंतरराष्ट्रीय समन्वय एवं प्रतिक्रिया समूह की पहली बैठक में ईरान पर आम सहमति बनाये। गर्नियो ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुये कहा,‘‘गुरुवार को होने वाली बैठक हमारे लिए बेहद महतवपूर्ण है। जिन पांच देशों के नागरिक इस विमान हादसे में मारे गए थे उन सभी देशों के बीच आम सहमति बनाने की कोशिश होगी ताकि ईरान को स्पष्ट कर दे कि जांच सुनिश्चित करने के लिए हमारी क्या उम्मीद हैं।’’ 

अंतर्राष्ट्रीय समन्वय और प्रतिक्रिया समूह कनाडा सरकार के कहने पर बनाया गया था और गुरुवार को लंदन में कनाडा हाउस में इस समूह की पहली बैठक होगी। गौरतलब है कि यूक्रेनी इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 752 तेहरान के इमाम खोमैनई इंटरनेशनल हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 167 यात्री सवार थे जिनमें से अधिकतर कनाडा और ईरान के यात्री थे तथा नौ विमान चालकदल के सदस्य थे। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »