18 Apr 2024, 05:38:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

यूक्रेन विमान हादसा: हर मृतक के परिवार को मिलेंगे 345,000 डॉलर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2020 2:02AM | Updated Date: Jan 16 2020 2:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कीव। यूक्रेन के प्रधान मंत्री ओलेक्सी होन्चारुक ने बुधवार को कहा कि पिछले सप्ताह ईरान में बोइंग दुर्घटना का शिकार हुए हर यूक्रेनी नागरिक के परिवार को लगभग 345,000 डॉलर की बीमा की रकम प्रदान की जायेगी। होन्चारुक ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा, हम इस बात की निगरानी करेंगे कि बीमा भुगतान मॉन्ट्रियल संधि के अनुसार उचित तरीके से किया जाये। हादसे में मारे गये हर यूक्रेनी नागरिक का परिवार लगभग 345,000 डॉलर के भुगतान की उम्मीद कर सकता है।’’
 
गौरतलब है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस द्वारा संचालित बोइंग 737 आठ जनवरी को तेहरान हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी 176 लोगों की मौत हो गई। इस विमान में यूक्रेन के अलावा कनाडा, अफगानिस्तान, जर्मनी, स्वीडन और ब्रिटेन के नागरिक भी सवार थे। ईरान की सेना ने शनिवार को स्वीकार किया कि उसने गलती ने यूक्रेन के विमान को मार गिराया। उसने कहा कि अमेरिका के हमले की आशंका के कारण इस विमान को क्रूज मिसाइल समझकर मार गिराया गया। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »