29 Mar 2024, 04:11:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

सुलेमानी की अंतिम यात्रा में मची भगदड़ में 40 मरे, 190 घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 8 2020 12:42AM | Updated Date: Jan 8 2020 12:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

तेहरान। अमेरिका के ड्रोन राकेट हमले में पिछले हफ्ते मारे गए इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कुद्स बल के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मंगलवार को करमान में अंतिम यात्रा के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 40 लोग मारे गए और 190 अन्य घायल हो गए। आपातकालीन विभाग के अधिकारियों ने ईरानी सरकारी टेलीविजन को बताया कि करमान में सुलेमानी की अंतिम यात्रा के दौरान मची भगदड़ में 40 लोग मारे गए और लगभग 190 घायल हो गये। बताया जा रहा है कि इस यात्रा में लाखों लोग शामिल थे।

तेहरान में 10 लाख लोग अपने नेता को अंतिम  विदाई देने के लिए एकत्र हुए थे। जनरल सुलेमानी के गृह शहर करमान की सड़कों पर सुबह से ही लाखों लोग अपने बहादुर अधिकारी को अंतिम विदाई देने आए थे। इस बीच कुछ वीडियो फुटेज में इस भगदड़ में मारे गए लोग फर्श पर दिखाई पड़ रहे और उनके शव कपड़ों से ढके हुए हैं। अधिकारियों ने यह भी बताया कि मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »