20 Apr 2024, 02:50:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

आस्ट्रेलियाई दावानल : मॉरिसन ने की बुश फायर एजेंसी गठित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 7 2020 2:32AM | Updated Date: Jan 7 2020 2:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कैनबेरा। आस्ट्रेलिया की सरकार ने जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए सोमवार को 'राष्ट्रीय बुश फायर बचाव एजेंसी' की शुरुआत की। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, उप प्रधानमंत्री मिशेल एमसीकोरमैक और कोषाध्यक्ष जोश फ्रेडनबर्ग ने किसी भी कीमत पर जंगलों में लगी आग के संकट से हुए नुकसान से उबरने का संकल्प लिया है। इस आग के कारण सितंबर से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। मॉरिशन ने कहा कि एजेंसी को शुरुआत में दो बिलियन आस्ट्रेलियन डॉलर का वित्त पोषण किया जायेगा जिससे इस अप्रत्याशित आग की चपेट में आए परिवारों, किसानों और व्यापारियों के नुकसान की भरपाई की जा सके। उन्होंने मीडिया से  कहा,अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है और हम आग के कारण हुए नुकसान सहने वालों के साथ हैं।
 
जहां हमारी आपातकालीन सेवाएं और आस्ट्रेलियाई रक्षा बल (एडीएफ)का तात्कालिक ध्यान लोगों को सुरक्षित रखने और इतने सारे क्षेत्रों में लगे आग से लोगों का बचाव करने में है, वहीं हमें उन समुदायों के बीच भी जाने की जरूरत है जहां आग से भारी नुकसान हुआ है ताकि उनके पुनर्निर्माण में मदद हो सके।’’ एजेंसी इस बात को सुनिश्चित करेगी कि राज्य और राज्य सरकारों के बीच कार्यों का समर्थन मिल रहा। इसके अलावा  प्रतिक्रिया को समन्वित करने के लिए 'वन स्टॉप शॉप' केंद्रीय टीम के रूप में कार्य करें। बचाव एजेंसी का नेतृत्व आस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस (एएफपी) के पूर्व आयुक्त एंड्रयू कोल्विन करेंगे।
 
इसके अलावा प्रभावित समुदायों के लिए मानसिक स्वास्थ्य सहायता पर भी ध्यान दिया जाएगा। स्थानीय मीडिया के अनुसार झाड़ियों में लगी आग के कारण सितंबर से लगभग छह मिलियन हेक्टेयर भूमि जल गई है। सरकार ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए बचाव और निकासी में मदद करने के लिए 3,000 ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स (एडीएफ) रिजर्व बलों को तैनात किया है। रक्षा बल के प्रमुख एंगस कैंपबेल ने कहा कि उनकी सेना लोगों के जीवन की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा प्रभावित क्षेत्रों को छोड़ने के इच्छुक लोगों का ठीक ढंग से निकालना, अलग-थलग पड़े समुदायों को सहायता प्रदान करने के साथ ही राज्य बचाव केंद्रों को भी सहायता प्रदान करेगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »