29 Mar 2024, 02:52:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

ट्रेड वार थमने के संकेत, 16 तरह के अमेरिकी सामान पर टैरिफ में छूट देगा चीन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 13 2019 1:07AM | Updated Date: Sep 13 2019 1:07AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीजिंग। अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर के थमने के संकेत मिल रहे हैं। हालिया पहलकदमी चीन की ओर से की गई है। चीन ने घोषणा की है कि वह 16 तरह के अमेरिकी सामान पर लगने वाले टैरिफ में अब छूट देगा। गौर करने वाली बात यह है कि चीन की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब उसकी अगले महीने से अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर के मसले पर फिर से वार्ता शुरू होनी है। चीन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अमेरिकी सामानों पर दी गई यह टैरिफ छूट 17 सितंबर से प्रभावी होगी। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, स्टेट काउंसिल के सीमा शुल्क आयोग की ओर से टैरिफ पर छूट से संबंधित दो लिस्ट जारी की गई हैं। जिन उत्पादों पर छूट दिए जाने की बात कही गई है उनमें सी फूड प्रोडक्ट्स और कैंसर रोधी दवाएं शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि महीनों से जारी ट्रेड वॉर के चलते दोनों देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग में 2-3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 51.2 फीसदी से गिरकर 49.1 फीसदी पर आ गई है। वहीं चीन की आर्थिक वृद्धि दर भी पिछले 27 वर्षों में सबसे कम दर्ज की गई है। ट्रेड वार के बीच चीन की मुद्रा युआन भी लगातार नीचे आ रही है। आलम ये है कि बीते 11 सालों में युआन सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध में नया मोड़ आने से न सिर्फ निवेशकों का भरोसा कम हुआ है वरन वैश्विक आर्थिक परिदृश्य भी धुंधला पड़ा है। निवेशक मुद्राओं की जगह सुरक्षित परिसंपत्तियों में निवेश को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »