19 Apr 2024, 23:48:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाकिस्तान को हवाई क्षेत्र बंद करने से 850 करोड़ रुपए का नुकसान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2019 3:16PM | Updated Date: Jul 19 2019 3:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कराची। भारत की तरफ से की गयी ‘बालाकोट एयरस्ट्राइक’ के बाद हवाई क्षेत्र बंद करने से पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण(सीएसएस) को साढ़े आठ अरब रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान के उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
इस वर्ष पुलवामा में केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल के काफिले पर हमले के बाद भारत की वायुसेना से बालाकोट स्थित आतंकवादी अड्डे पर एयर स्ट्राइक की जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।
 
सीएसएस के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खान ने कहा ‘‘हमारी पूरे उड्डयन उद्योग को यह भारी नुकसान था, किंतु रोक की वजह से पाकिस्तान की बजाय भारत को ज्यादा कठिनाई झेलनी पड़ी। भारत का नुकसान हमसे लगभग दुगना था, किंतु इस माहौल में दोनों देशों के लिए सौहाद्र जरुरी है।
 
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस(पीआईए) की माली हालत का जिक्र करते हुए श्री खान ने कहा कि  इमरान खान सरकार की प्राथमिकता सरकारी एयरलाइंस का पुनरोद्धार करना है। सरकार का इरादा पीआईए के बेड़े को चरणबद्ध ढंग से बढ़ाकर 45 विमान करने का है । वर्ष 2025 तक 14 नये विमान इसके बेड़े से जोड़े जायेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »