20 Apr 2024, 18:12:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

नैब को झटका : मरयम नवाज के खिलाफ याचिका खारिज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 19 2019 2:59PM | Updated Date: Jul 19 2019 3:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। राष्ट्रीय जबावदेही ब्यूरो (नैब) को शुक्रवार को उस समय तगड़ा झटका लगा जब जबावदेही अदालत ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज की उपाध्यक्ष मरयम नवाज के खिलाफ ऐवनफील्ड मामले में नैब की याचिका खारिज कर दी। मरयम नवाज अदालत के समक्ष पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद आईं थी। इस माह के शुरू में जबावदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने मरयम नवाज को पेश होने के लिए समन किया था।
 
यह समन नैब की उस याचिका पर भेजा गया था जिसमें ब्यूरो ने दावा किया था कि मरयम नवाज की तरफ से इस मामले में प्रस्तुत की गई डीड फर्जी है। अदालत ने नैब की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह सुनवाई के लिए स्वीकार्य नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी के अदालत में पेश होने के मद्देनजर परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे और अनावश्यक रूप से अदालत में लोगों के प्रवेश पर रोक थी। अदालत परिसर के बाहर पार्टी के एकत्र कार्यकर्ताओं ने अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी की।
 
पुलिस ने नवाज की पार्टी के सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया। अदालत के बाहर मीडिया से बातचीत में मरयम नवाज ने कहा कि वह इमरान खान सरकार को पांच साल चलने देना चाहती हैं लेकिन देश की जनता यह नहीं चाहती है। मरयम नवाज की अदालत में पेशी पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी के नेता शाहिद खाकान अब्बासी की नैब के तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) मामले में नैब की गिरफ्तारी के एक दिन बाद थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »