29 Mar 2024, 03:57:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

पाकिस्तान : शरीफ परिवार की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 18 2019 11:11AM | Updated Date: Jul 18 2019 11:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लाहौर। पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (नैब) ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई एवं विपक्षी नेता शहबाज शरीफ के परिवार की संपत्तियों तथा दो वाहनों को जब्त करने का आदेश दिया है। जियो न्यूज ने गुरुवार को बताया कि नैब की लाहौर इकाई ने बुधवार को विभिन्न संस्थानों को पत्र लिखकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शरीफ के लाहौर के मॉडल टॉउन स्थित दो मकानों 87-एच और 96-एच को जब्त करने का आदेश दिया है।
 
दोनों ही मकान शरीफ की पत्नी नुसरत शहबाज के नाम पंजीकृत है। पत्र में नुसरत के नाम पर पंजीकृत अयुबिआ के गलयात इलाके में डुंगा गली में स्थित नौ कनाल घर को भी जब्त करने की चर्चा है। नैब ने लाहौर के डीफेंस हाउसिंग ऑथरिटी के फेज पांच में बने दो मकानों तथा हीरापुर स्थित जमीन के एक टुकड़े, एक कॉटेज और एक विला को भी जब्त करने का आदेश दिया है जो शरीफ की दूसरी पत्नी तहमीना दुर्रानी के नाम पंजीकृत है।
 
नैब ने शरीफ के बेटे हमजा शहबाज के नाम पर लाहौर के जोहार शहर में जमीन के नौ प्लाटों को भी जब्त करने का आदेश दिया है। नैब के पत्र के अनुसार, उपरोक्त संपत्तियों और वाहनों को न तो बेचा जा सकता है और न ही उनके स्वामित्व को किसी और के नाम पर हस्तांतरित किया जा सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »