29 Mar 2024, 13:12:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

बडगाम में मुठभेड़ खत्म, एक आतंकवादी ढेर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 29 2019 1:32AM | Updated Date: Jun 29 2019 1:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मारा गया आतंकवादी विदेशी बताया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बडगाम के करालपोरा चादूरा में आज तड़के घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बल के जवान जब एक क्षेत्र विशेष की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी और इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है लेकिन  पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार एवं गोला बारूद भी बरामद किया गया है। प्राप्त जानकारी मिलने तक मुठभेड़ खत्म हो गयी है। मुठभेड़ वाली जगह के आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने तड़के तीन बजे से पांच बजे तक भारी गोलीबारी की आवाज सुनी। किसी भी तरह के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए मुठभेड़ स्थल के आस-पास अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इस बीच अफवाहों को फैलाने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बडगाम में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से पुलिस के साथ सहयोग करने और मुठभेड़ वाली जगह नहीं जाने का अनुरोध किया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »