18 Apr 2024, 10:08:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

आस्ट्रेलिया में आम चुनाव, मतदान प्रारंभ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 18 2019 12:29PM | Updated Date: May 18 2019 12:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

केनबरा। ऑस्ट्रेलिया में 2019 के आम चुनाव के लिए शनिवार को  मतदान की शुरूआत हो गई। यह चुनाव तय करेगा कि मौजूदा प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और उनकी गठबंधन सरकार सत्ता में अपना कब्जा बरकरार रख पायेगी अथवा छह वर्ष से विपक्ष की भूमिका निभा रही बिल शॉर्टन की आस्ट्रेलिया लेबर पार्टी की सत्ता में वापसी होगी। इससे पहले आस्ट्रेलिया में आम चुनाव को लेकर हुए एक चुनाव सर्वेक्षण में मॉरिसन को वोटों के बहुत कम अंतर से पराजय का अनुमान लगाया गया था।
 
न्यूजपोल की ओर से जारी चुनाव सर्वेक्षण के अनुसार, विपक्षी ऑस्ट्रेलिया लेबर पार्टी (एएलपी) तथा मॉरिसन नीत  लिबरल-नेशनल पार्टी (एलएनपी) के गठबंधन दल का वोट प्रतिशत क्रमश: 51.5 और 48.5 हो सकता है। अगर यह आकलन  सटीक साबित हुआ तो विपक्षी एएलपी सत्ता हासिल कर सकती है। विपक्षी नेता शॉर्टन ने आस्ट्रेलियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन टेलीविजन से बातचीत में दावा किया कि इस बार बदलाव के लिए वोट का जनता का मूड है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जीत का पूरा भरोसा है। अब यह जनता का फैसला है।’’ आस्ट्रेलिया  में मौजूदा चुनाव की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इस बार यहां जलवायु  परिवर्तन एक प्रमुख मुद्दे के रूप में उभरा है, जबकि इससे पहले सामान्य तौर पर चुनाव प्रचार अभियान बजट अतिशेष और टैक्स पैकेज पर केंद्रित रहा  करता था। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »