23 Apr 2024, 17:37:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

हवाईअड्डे पर ही बच्चे को भूल गई महिला, विमान को लौटना पड़ा वापस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 12 2019 4:38PM | Updated Date: Mar 12 2019 4:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। आम तौर पर विमान की आपात लैंडिंग किसी प्रमुख आपातकालीन स्थिति या किसी तरह की अनहोनी घटित होने पर ही होती है, पर एक मां के अपने बच्चे को हवाई अड्डे पर ही भूल जाने के कारण एक विमान की आपात लैंडिंग कराने का मामला सामने आया है। यह घटना सऊदी अरब के एक विमान के साथ इस सप्ताहांत में हुई जब विमान मेें सवार एक महिला यात्री के अपने बच्चे के हवाई अड्डे पर ही भूल आने के कारण विमान काे वापस लौटाकर यहां हवाईअड्डे पर वापस आना पड़ा।
 
सऊदी निवासी महिला ने जेद्दा से कुवालालंपुर जा रहे विमान संख्या एसवी 832 के चालक दल के सदस्यों से शिकायत की कि वह अपने बच्चे को किंग अब्दुल अजीज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बोर्डिंग इलाके में ही भूल कर आ गयी है तो विमान को वापस लाैटा कर लाया गया। 
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें विमान का पायलट एटीसी अधिकारियों से विमान को वापस लैंडिंग करने की इजाजत देने का अनुरोध कर रहा है। एटीसी ऑपरेटर इस बात को लेकर हैरानी जाहिर करते हुए ऐसी घटना होने की स्थिति में अपनाए जाने वाले प्रोटोकोल के बारे में चर्चा कर रहे हैं। 
 
पायलट इस दौरान हवाई यातायात नियंत्रक से यह कहते हुए सुना जा सकता है,“ईश्वर हमारे साथ है। क्या हम वापस आ सकते हैं या फिर क्या करें।” पायलट ने मानवता का हवाला देते हुए नियंत्रक को विमान वापस लैंडिंग की इजाजत देने के लिए आखिर में मना ही लिया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »