25 Apr 2024, 13:11:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

कोलंबिया में कार धमाके में मरने वालों की संख्या 10 हुई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 18 2019 11:08AM | Updated Date: Jan 18 2019 11:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बोगोटा। कोलंबिया की राजधानी बोगोटा के दक्षिणी इलाके में  एक पुलिस अकादमी के बाहर कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है तथा 50 से अधिक कैडेट घायल हुए हैं। मेयर एनरिक पेनालोसा ने बताया कि बोगोटा के दक्षिणी इलाके में हुए कार बम विस्फोट के कारण दीवार गिरने तथा खिड़कियों के टूटने से 50 से अधिक कैडेटों के घायल होने की सूचना है। 

कोलंबिया के अधिकारियों ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आतंकवादी जोस अल्देमार रोजस को गिरफ्तार किया है, जिसने बताया है कि उसने 80 किलोग्राम विस्फोटक से लदी ग्रे कलर की निसान कार से अकादमी पर हमला किया। अकादमी के दरवाजे पर तैनात प्रहरी ने रजिस्टर में नंबर दर्ज करते समय पाया कि कुछ गलत है, तो उसने कार को रोका, लेकिन वह वहां से भाग निकला।  

काराकोल न्यूज नेटवर्क ने अपनी ऑनलाइन रिपोर्ट में बताया, ‘‘एक वाहन तेज रफ्तार से घुसा और मुख्य ऑडिटोरियम के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’  कोलंबिया के आरसीएन रेडियो ने बताया कि लगभग 200 घरों की खिड़कियां टूट गयी हैं। कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान डुक ने कहा, ‘‘कोलंबिया दुखी है, लेकिन हिंसा के आगे नहीं झुकेगा। इस कुकृत्य को करने वाले आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।’’ 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »