20 Apr 2024, 00:38:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

10 साल बाद पाक के लिए उड़ान भरेगा ब्रिटिश एयरवेज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 19 2018 11:43AM | Updated Date: Dec 19 2018 11:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। सुरक्षा कारणों से 10 साल पहले पाकिस्तान जाने वाली अपनी उड़ानें बंद करने के फैसले को ब्रिटिश एयरवेज बदलने जा रहा है। ब्रिटिश एयरवेज ने उड़ान सेवा फिर से बहाल करने की घोषणा की है। एयरलाइन्स कंपनी ने मंगलवार को बताया कि यह जून 2019 से हवाई सेवा शुरू कर रही है। ब्रिटिश उच्चायुक्त थॉमस ड्रू ने कहा कि इससे ब्रिटेन और पाकिस्तान के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
 
ड्रू ने ट्विटर पर एक विडियो मेसेज में कहा, लंदन हीथ्रो हवाईअड्डे से इस्लामाबाद के नए हवाईअड्डे के लिए सीधी उड़ानें जून में शुरू होंगी। उन्होंने कहा, इससे ब्रिटेन और पाकिस्तान के बीच संबंधों खासकर व्यापार तथा निवेश को बढ़ावा मिलेगा। पाक पीएम इमरान खान के प्रवासी पाकिस्तानी और मानव संसाधन विकास विशेष सहायक जुल्फी बुखारी ने कहा कि ब्रिटिश एयरवेज ने 10 साल पहले उनके देश के लिए अपनी संचालन सेवाएं रोक दी थीं।
 
बुखारी ने सेवाओं के शुरू करने की घोषणा को अभूतपूर्व बताया। ब्रिटिश एयरवेज ने मैरियट होटल में हुए बम धमाके के बाद सितंबर 2008 में पाकिस्तान के लिए उड़ानों को अनिश्चितकाल तक निलंबित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर को विस्फोटकों से भरे ट्रक के जरिये इस्लामाबाद स्थित मैरियट होटल को उड़ा दिया गया था जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई थी और 266 लोग घायल हो गए थे। मरने वालों में ज्यादातर पाकिस्तानी नागरिक थे। इस घटना में 5 विदेशी नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »