25 Apr 2024, 21:50:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

हरदोई पुलिस ने किया तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 14 2018 7:32PM | Updated Date: Nov 14 2018 7:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हरदोई। उत्तर प्रदेश की हरदोई जिला पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों से तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अरवल क्षेत्र से सूचना मिलने पर टिलिया घटवासा रोड़ से 50-50 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश मुखराम और जगराम को गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के विरूद्ध हरदोई के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, गैगेंस्टर एक्ट तथा आर्म्स एक्ट आदि के लगभग 10 मामले पंजीकृत हैं।

दोनों बदमाश अरवल थाने पर दर्ज गैगेंस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे, जिसकी गिरफ्तारी पर परिक्षेत्र स्तर से 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। दोनों बदमाश बानामऊ के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा हरदोई के पचदेवरा क्षेत्र से पुलिस ने  सूचना के आधार पर रमापुर नहर पुलिया के पास मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया । खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर  फायंरिग कर दी और भागने का प्रयास किया। 

पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई फायंरिग में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश महाजन घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक देशी तमंचा ,कुछ कारतूस और चोरी की बिना नम्बर की मोटर साइकिल बरामद हुई। इसके बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के कई मामले दर्ज हैं। यह बदमाश पचदेवरा थाने पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसपर 25 हजार का इनाम है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »