18 Apr 2024, 21:28:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा बेहतर राष्ट्र निर्माण में सहायक:आशीष गोयल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 17 2019 5:54PM | Updated Date: Jul 17 2019 5:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्रयागराज। शिक्षक बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा देकर बेहतर राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा सकते है। प्रयागराज के मंडलायुक्त डॉ आशीष कुमार गोयल ने बुधवार को यहां रसूलाबाद विद्यालय में आयोजित एक समारोह में कहा कि बच्चे शिक्षक को अपना आदर्श मानते हैं और समाज शिक्षकों से काफी अपेक्षा रखता है। शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर बेहतर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं।

उन्होंने शिक्षकों से कहा कि न्यूनतम संसाधनों में शिक्षक कैसे बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, यह देखना है। उन्होंने कहा कि शिक्षक खुद को आदर्श शिक्षक के रूप में स्थापित करें, ताकि समाज में शिक्षक की खोई मर्यादा को फिर से स्थापित किया जा सके। आज के बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापरक शिक्षा दी गयी तो ये बच्चे ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक का धर्म-कर्म बच्चों का सर्वागीण विकास करना है।

शिक्षकों को चाहिए कि वे अनुशासित रहें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी (काशी क्षेत्र) के सह संयोजक डॉ शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज शिक्षा के बदलते अर्थ ने समाज की मानसिकता को बदल दिया है। यही कारण है कि समाज में लोग केवल शिक्षित होना चाहते हैं, सुशिक्षित नहीं बनना चाहते।

बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक का कर्तव्य छात्रों को केवल शिक्षित करना ही नहीं है, अपितु उन्हें संस्कारी भी बनाना है। उनके अंदर केवल शब्द ज्ञान ही नहीं भरना है बल्कि उसे नैतिकता, कर्तव्य परायणता, सजगता का पाठ पढ़ाना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »