20 Apr 2024, 02:42:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कांग्रेस झांसी में करेगी एम्स की स्थापना : शिवशरण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 20 2019 11:03PM | Updated Date: Apr 20 2019 11:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

झांसी। कांग्रेस- जन अधिकार पार्टी एवं अपना दल के प्रत्याशी शिवशरण कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि  बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र में एम्स जैसा आधुनिक व नई चिकित्सा पद्धति से सुसज्जित चिकित्सालय नहीं है, जिस कारण गंभीर रोगियों को इलाज के लिए दिल्ली तक की दौड़ लगाना पड़ती है। कांग्रेस झांसी में एम्स की सौगात देने के लिए संकल्पित है।  झांसी के बबीना और मऊरानीपुर विधानसभा के गांवों में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार ने लोगों से वादा किया कि बुंदेलखंड में आधुनिक  स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त एम्स की स्थापना के लिए उनकी पार्टी प्रतिबद्ध है। कॉलेजों व अस्पतलों में बजट की कमी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा जाती हैं। इसको ध्यान में रखकर हम पांच साल में स्वास्थ्य सुविधाओं पर कुल सरकारी खर्च को दुगुना करेंगे। उन्होंने जनता को बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिन गरीब परिवारों के पास जमीन व घर नहीं हैं, उन्हें जमीन समेत घर देने का वादा किया है।
 
जिससे गरीब खुले में जीवन यापन न करें। कानून बनाकर देश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार देंगे।  जनसम्पर्क कार्यक्रम चुनाव कार्यालय से न्याय यात्रा के साथ शुरू हुआ और कोछाभांवर, बड़ांगांव, पारीछा, चिरगांव, टहरौली, टोड़ीफतेहपुर, मऊरानीपुर नगर, रानीपुर, कटेरा, बंगरा, सकरार, बरूआसागर आदि क्षेत्रों में हुआ, जहां प्रत्याशी व समर्थकों ने कांग्रेस के लिए वोट मांगे।  महिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष श्रीमती नीता अग्रवाल के नेतृत्व में लहरगिर्द, रसबहार कालोनी, नंदनपुरा में शहर अध्यक्ष सरला सिंह भदौरिया, मीना व्यास आदि ने जनसम्पर्क कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। मऊरानीपुर में मुकुट सिंह के नेतृत्व में जितेंद्र वर्मा, हरीदयाल, हनीफ मलिक आदि उपस्थित रहे। कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार अभियान तेज करने की रणनीति महानगर के सभी वार्डों में जनसम्पर्क को गति देने के लिए कांग्रेसजनों को जिम्मेदारी दी गयी। महानगर के प्रमुख स्थलों पर सभाएं एवं राष्ट्रीय नेताओं के सम्भावित कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गयी। पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बैठक में कांग्रेस के  घोषणा पत्र की जानकारी जनजन तक पहुंचाने का आहवान किया ताकि कांग्रेस प्रत्याशी को व्यापक जन समर्थन हासिल कराकर जीत सुनिश्चित की जाये। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »