29 Mar 2024, 16:25:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

समाजवाद के स्वप्नदृष्टा थे भगत सिंह : शिवपाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 23 2019 11:11PM | Updated Date: Mar 23 2019 11:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि शहीद -ए -आजम भगत सिंह समाजवाद के स्वप्नदृष्टा थे। शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस एवं समाजवादी चिंतक राममनोहर लोहिया की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुये यादव ने कहा कि भगत सिंह समाजवाद के स्वप्नदृष्टा थे । आजाद -भगत के समाजवाद के मधुर स्वप्न को लोहिया ने सिद्धांत का रूप देकर व्यवहार में ढाला । उन्होने कहा कि लोहिया एवं भगत के जीवन -दर्शन से पता चलता है कि जो जितना बड़ा समाजवादी होता है, उतना ही देशभक्त और राष्ट्रवादी होता है ।
 
देश में आजादी के बाद समाजवाद पर आधारित शोषण विहीन समतामूलक समाज की स्थापना के लिए भगत सिंह ने हिंदुस्तान समाजवादी गणतांत्रिक संघ तथा लोहिया ने सोशलिस्ट पार्टी बनाई थी । भगत के सपनों और लोहिया के सिद्धांतों को धरती पर उतरने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया गया है । यादव ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्रवाद केवल चुनावी नारा है । राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा एवं संघ द्वारा फैलाए जा रहे झूठ और भ्रम का पर्दाफाश करना प्रगतिशील एवं प्रतिबद्ध समाजवादी का कर्तव्य है । जो लोग शहीदों और सेना पराक्रम का सम्मान नहीं करते, वे समाजवादी व लोहियावादी नहीं हो सकते । 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »