18 Apr 2024, 23:10:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 21 2019 3:27AM | Updated Date: Mar 21 2019 3:27AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एटा। एटा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलक्ट्रेट सभागार में ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का गहनता से हासिल करें, जिससे उनके द्वारा मतदान कार्मिकों आदि को प्रशिक्षित किया जा सके। चुनाव में तकनीक का प्रयोग बढ़ रहा है, कार्मिकों कों मशीन का प्रयोग अवश्य कराया जाए।
ईवीएम, वीवीपैट आदि के कनेक्शन, मॉकपोल की जानकारी गहनता से दी जाए। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों की जिज्ञासाओं पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए उनका निस्तारण किया जाए, जिससे कि चुनाव के दौरान कोई समस्या उत्पन्न न हो। डीएम आईपी पाण्डेय ने कहा कि जिले में तीन चरणों में मतदान होना है, जिसके तहत 18 अप्रैल को जलेसर विधानसभा, 23 अप्रैल को एटा सदर, मारहरा विधानसभा, 29 अप्रैल को अलीगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। मतदान सभी का अधिकार है, आयोग के निर्देशानुसार दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं हेतु व्हील चेयर आदि उपलब्ध रहनी चाहिए।
ईवीएम, वीवीपैट आदि मतदान कक्ष में कैसे रखी जानी है, इसका का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। निर्वाचन प्रक्रिया के अन्तर्गत ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स, सामान्य ट्रेनर्स आदि को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं, उनका पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन किया जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने मास्टर ट्रेनर्स को गहनता से प्रशिक्षण देते हुए उनकी जिज्ञासाओं, समस्याओं को दूूर किया।
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रात: 7 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक मतदान होगा। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम, वीवीपैट आदि के कनेक्शन, संचालन, टैण्डर वोट, मतपत्र आदि के बारे में जानकारी दी गई। वोटिंग के दिन मॉकपॉल से लेकर ईवीएम, वीवीपैट को स्ट्रॉंगरूम तक पहुंचाये जाने संबंधी गतिविधियों के बारे में बताया गया। डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडीडीआरडीए अजय कुमार पाण्डेय ने भी ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में गहनता से प्रशिक्षण दिया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »