19 Apr 2024, 14:42:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

इटावा सफारी पार्क में फिर से तेंदुए के घुसने से मचा हडकंप

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 12 2019 3:39PM | Updated Date: Jan 12 2019 3:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा सफारी पार्क में एक बार फिर तेंदुए की घुसपैठ से अफरा-तफरी मच गई है। इटावा सफारी पार्क के निदेशक वी.के. सिंह ने शनिवार को यहॉ बताया कि तेंदुए से सफारी के वन्यजीवों को खतरा हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए वन्यजीवों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस तेंदुए को पकड़ने के प्रयास भी जारी हैं। संयोग यह है कि पिछले वर्ष भी जनवरी के दूसरे सप्ताह में एक तेंदुआ सफारी में घुस गया था। इस वर्ष भी इन्हीं दिनों यह तेंदुआ सफारी में घुसा है।
 
उन्होने बताया कि सफारी के पीछे घने जंगल हैं, पिछले दिनों यहीं कहीं से एक तेंदुआ सफारी के अंदर घुस गया। सफारी के कर्मचारियों ने जब दिन में इसके पगमार्क देखे तो अफरा-तफरी मच गई। हालांकि यह तेंदुआ अभी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को दिखा नहीं है।  सीसीटीवी में भी नहीं आया है। इसके बावजूद वन्यजीवों को बचाने के लिए कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। बाहर से घुसे इस तेंदुए से सफारी के हिरनों व एंटीलोप को खतरा हो सकता है, इसके मद्देनजर हिरन व एंटीलोप सफारी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है तथा गश्त बढ़ा दी गई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »