24 Apr 2024, 21:07:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

मोदी से पांच लाख आवासों की मंजूरी का नवीन का आग्रह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2019 11:57PM | Updated Date: May 13 2019 11:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भयंकर चक्रवाती तूफान फोनी के कारण क्षतिग्रस्त हुए घरों के पुनर्निमाण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच लाख आवासों की मंजूरी देने का सोमवार को आग्रह किया। पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा,‘‘मैं आपसे ओडिशा के लिए शुरुआत में पांच लाख पीएमएवाई विशेष आवासों की मंजूरी देने का अनुरोध करता हूं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुये मकानों का सटीक आंकड़ा राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे सर्वेक्षण के बाद सामने आएगा लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार राज्य के 14 जिलों में करीब पांच लाख मकान पूरी तरह से या काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गये हैं और सबसे अधिक नुकसान पुरी में हुआ है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘आपने खुद छह मई को राज्य के दौरे के दौरान चक्रवाती तूफान से हुये नुकसान का जायजा लिया था।’’ इस बीच, तमिलनाडु सरकार ने चक्रवती तूफान फोनी से प्रभावित ओडिशा में राहत कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता दी है। मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी की पांच मई की घोषणा के तहत अपर सचिव (वित्त) के शनमुगम ने ओडिशा भवन के प्रबंधक रंजीत कुमार मोहंती को 10 करोड़ रुपये का चेक सौंपा है। इस बीच, दिल्ली के एक गैर-सरकारी संगठन ‘नारायण सेवा संस्थान’ भोजन के पैकेट और राहत सामग्रियों का वितरण कर ओडिशा में चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। संगठन ने एक बयान में बताया कि ‘नारायण सेवा संस्थान’ के एक राहत दल ने ओडिशा में चक्रवाती तूफान से प्रभावित करीब 1,500 परिवारों को पिछले दो दिनों में भोजन के पैकेट का वितरण किया है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »