18 Apr 2024, 18:35:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग से ग्रैंड स्लेम पर भी खतरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 7 2020 3:25PM | Updated Date: Jan 7 2020 3:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सिडनी। आस्ट्रेलिया के जंगलों में पिछले कुछ दिनों से लगी भयावह आग और उससे चारों तरफ फैले खतरनाक धुएं के कारण वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन पर भी खतरा मंडराने लगा है जिसे मेलबोर्न में 20 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जाना है।
आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भयावह आग के कारण अब तक कई लोंगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों जंगली जानवर जल कर राख हो गये हैं। सोमवार दोपहर ही आग के कारण फैले काले जहरीले धुएं के कारण शहर में हवा की गुणवत्ता को ‘बेहद खराब’ मानक के स्तर पर रखा गया था।
 
काला धुआं मेलबोर्न में भी देखा जा सकता है जहां वर्ष का पहला ग्रैंड स्लेम इसी माह आयोजित होना है, जिसमें दुनिया के दिग्गज टेनिस स्टार हिस्सा लेने उतरेंगे। मौजूदा स्थिति के कारण प्रशासन ने स्वास्थ्य संबंधी कई निर्देश भी जारी किये हैं। विक्टोरिया के पूर्वी गिप्सलैंड क्षेत्र में लगी आग का धुआं धीरे धीरे चारों ओर फैल रहा है जिसकी जद में आसपास के शहरों के साथ पड़ोसी देश न्यूजीलैंड के भी कुछ शहर हैं जहां आसमान में काले बादल छाये हुये हैं।
 
 विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और सात बार के आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच ने मेलबोर्न में हवा की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई है और खिलाड़ि‍यों तथा अधिकारियों को मिलकर टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलाव करने और उसे देर से कराने की जरूरत पर जोर दिया है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »