29 Mar 2024, 18:04:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

आर्थिक आंकड़े और वैश्विक संकेत तय करेंगे शेयर बाजार की चाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 24 2018 1:27PM | Updated Date: Sep 24 2018 1:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट में रहने वाले घरेलू शेयर बाजार की चाल आगामी सप्ताह वैश्विक संकेतों के अलावा आर्थिक आंकड़े तथा रुपए और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव से तय होगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,249.04 अंक की साप्ताहिक गिरावट के साथ 36,841.60 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 372.10 अंक लुढ़ककर 11,143.10 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मंझोली कंपनियों में भी बिकवाली का भारी दबाव रहा और बीएसई का मिडकैप 754.34 अंक की साप्ताहिक गिरावट में 15,595.63 अंक पर और स्मॉलकैप 907.83 अंक लुढ़ककर 15,763.10 अंक पर आ गया।
 
अफवाह के कारण हुआ घाटा
बीते सप्ताह कारोबार के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में  गैर बैंंिकग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) की खस्ता हालत को लेकर फैली अफवाह से कंपनियों को सबसे अधिक घाटा उठाना पड़ा और बाजार पूंजीकरण में कई लाख करोड़ रुपए की कमी आई। अगले सप्ताह भी एनबीएफसी को लेकर निवेशक सतर्कता बरत सकते हैं। हालांकि इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मीडिया में बयान देकर निवेशकों को अपनी मजबूत आर्थिक स्थिति के प्रति आश्वस्त करने की कोशिश की है लेकिन इसका असर अगले सोमवार को बाजार खुलने पर ही पता लग पायेगा। इस हलचल के बीच दिवालिया हो चुकी कंपनी आईएलएंडएफसी के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी  रमेश बावा ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 
 
वायदा कारोबार का समाप्त होने का पड़ेगा असर
इसके साथ ही आगामी सप्ताह गुरुवार को सितंबर का वायदा कारोबार समाप्त होने वाला है, जिसका असर बाजार पर दिखेगा। सरकार शुक्रवार को अगस्त के वित्तीय घाटे के आंकड़े जारी करेगी। भारतीय मुद्रा डॉलर के टूटने से बीते सप्ताह आखिरी दो दिन मजबूती में रही है और अगले सप्ताह इसके रूख से निवेशकों का रूझान प्रभावित होगा। कच्चे तेल के बाजार पर भी निवेशकों का ध्यान है। इन सबके बीच वैश्विक मंच पर 25 और 26 सितंबर को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर निवेशकों की नजर होगी। ऐसा अनुमान है कि फेड रिजर्व ब्याज दर में इस बार 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर सकता है, जिससे शेयर बाजार पर दबाव आ सकता है।
 
एशियाई बाजारों में अफरा-तफरी
बीते सप्ताह शेयर बाजार में चार दिन कारोबार हुआ। गुरुवार को मुहर्रम के अवकाश के कारण कारोबार बंद रहा। आलोच्य सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच डॉलर की तुलना में रुपये की जबरदस्त गिरावट के दबाव में हुई चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 505.13 अंक का गोता लगाता हुआ 37,585.51 अंक पर और निफ्टी 137.45 अंक की गिरावट में 11,377.75 अंक पर बंद हुआ। इस दिन अमेरिका और चीन के बीच विवाद गहराने की आशंका से अधिकतर एशियाई बाजारों में अफरा-तफरी रही। अमेरिका द्वारा शाम तक चीन के 200 अरब डॉलर के अन्य उत्पादों पर टैरिफ लगाने की संभावना के कारण विदेशी बाजारों में निवेशकों का उत्साह ठंडा रहा। इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपए की गिरावट भी घरेलू निवेशकों को हतोत्साहित करती रही।
 
डेढ़ माह के निचले स्तर
पर आया रुपयामंगलवार को रुपए में जारी गिरावट और व्यापार घाटा बढ़ने से घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन टूटते हुए डेढ़ महीने के निचले स्तर पर आ गया। सेंसेक्स 294.84 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,290.67 अंक पर और निफ्टी 98.85 अंक यानी 0.87 प्रतिशत लुढ़ककर 11,278.90 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपए के ऐतिहासिक निचले स्तर पर आने और कच्चे तेल की कीमतें उच्च स्तर पर होने से घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली का जोर रहा और सेंसेक्स 169.45 अंक यानी 0.45 प्रतिशत लुढ़ककर 37,121.22 अंक पर तथा निफ्टी 44.55 अंक की गिरावट में 11,234.35 अंक पर बंद हुआ। 
 
किसके शेयरों में रही तेजी 
आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में सबसे अधिक 2.18 फीसदी की साप्ताहिक तेजी रही। इसके साथ ही टीसीएस में 1.96, टाटा स्टील में 1.50, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.70 और पावर ग्रिड में 0.05 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी। सबसे अधिक घाटा इस अवधि में यस बैंक को हुआ। बैंक के शेयरों में 29.73 फीसदी की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों के भाव 8.50, भारतीय स्टेट बैंक के 7.01, टाटा मोटर्स के 6.10, इंडसइंड बैंक के 5.97, एक्सिस बैंक के 5.79, अदानी पोटर्स के 4.75, एचडीएफसी के 4.72, कोटक बैंक के 4.67, सन फार्मा के 4.45, एनटीपीसी के 4.37, इंफोसिस के 3.93, आईसीआईसीआई बैंक के 3.15, एचडीएफसी बैंक के 2.97, भारती एयरटेल के 2.93, बजाज आॅटो के 2.87, रिलायंस के 2.87, वेदांता के 2.46, एशियन पेंट्स के 2.10, एल एंड टी के 2.00, आईटीसी के 1.04, हीरो मोटोकॉर्प्स के 0.67, कोल इंडिया के 0.60 और हिंदुस्तान यूनीलीवर के 0.52 प्रतिशत लुढ़क गये।
 
सप्ताह के आखिरी दीन का हाल
गुरुवार के अवकाश के बाद शुक्रवार को बाजार खुलने पर शुरूआत में तेजी में रहा लेकिन अपराह्न से इसमें तेज गिरावट आ गई। दोपहर में बाजार में एनबीएफसी को लेकर निवेशकों में हलचल मच गयी। आईएलएंडएफसी के दिवालिया होने की रिपोर्ट से अन्य कंपनियों के प्रति भी निवेशक  आशंकित हो गये। इससे दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमि. में 59.67 प्रतिशत तक की गिरावट रही और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमि. 35 फीसदी तक लुढ़क गया। इसके अलावा येस बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर का कार्यकाल सीमित करने के रिजर्व बैंक के निर्णय से सेंसेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन इसी बैंक का रहा। इन घटनाओं के कारण सेंसेक्स 279.62 अंक लुढ़ककर 36,841.60 अंक पर और  निफ्टी 91.25 अंक फिसलकर 11,143.10 अंक पर बंद हुआ। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »