26 Apr 2024, 01:15:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

भगत सिंह और उधम सिंह को भारत रत्न देने की मांग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 19 2019 4:34PM | Updated Date: Nov 19 2019 4:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को सदस्यों ने शहीद भगत सिंह  और जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने वाले सरदार उधम सिंह  को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की । कांग्रेस के प्रताप सिंह  बाजवा ने जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक 2019 पर चर्चा के दौरान  भगत सिंह  को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की । उनका समर्थन शिरोमणि अकाली दल के बलविन्दर सिंह  भून्दर ने भी किया और कहा कि सरदार उधम सिंह  को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये । बाजवा ने कहा कि जलियांवाला स्मारक न्यास से कांगेस अध्यक्ष को नहीं हटाया जाना चाहिये और स्थानीय विधायक को भी इसका सदस्य बनाया जाना चाहिये । उन्होंने कहा कि जलियांवाला बाग का इतिहास कांग्रेस से जुड़ा है । वर्ष 1919 में अप्रैल महीने में बैसाखी के दिन ब्रिटिश शासन के दौरान जलियांवाला बाग में जनरल डायर के आदेश पर सैंकडों  निहत्थे लोगों को गोलियों से भून दिया गया था । 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »