26 Apr 2024, 04:25:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कार्यकर्ताओं ने बसपा नेताओं के मुंह पर पोती कालिख

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 22 2019 8:43PM | Updated Date: Oct 22 2019 8:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो नेताओं का मंगलवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुंह पर कालिख पोती और जूतों की माला पहनाकर गधे पर घूमाया। सूत्रों के अनुसार राजस्थान में बसपा के छह विधायकों के हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बसपा के नेता रामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी सीताराम मेघवाल का घेराव करके उनके मुंह पर काली स्याही पोती और जूतों की माला पहना कर गधे पर बैठाकर घुमाया। कार्यकर्ता ने इन नेताओं पर पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाते हुये नारेबाजी भी की।
 
गौरतलब है कि बसपा के छह विधायक पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये थे। पार्टी कार्यकर्ता इससे काफी नाराज थे। उधर, इस घटना के बाद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्विटर पर कहा कि कांग्रेस ने पहले राजस्थान में बीएसपी विधायकों को तोड़ा और अब मूवमेन्ट को अघात पहुंचाने के लिए वहां वरिष्ठ लोगों पर हमले करवा रही है जो अति-निन्दनीय एवं शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अम्बेडकरवादी मूवमेन्ट के खिलाफ काफी गलत परम्परा डाल रही है जिसका जैसे को तैसा जवाब लोग दे सकते हैं।
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »