18 Apr 2024, 07:29:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

गरीब से गरीब आदमी की रेलयात्रा सुखद बनाने के निर्देश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 19 2019 1:49AM | Updated Date: Jun 19 2019 1:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। नयी सरकार बनने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी ने सभी जोनों के महाप्रबंधकों को मंगलवार को निर्देश दिया कि वे संरक्षा, समयबद्धता और स्वच्छता को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए गरीब से गरीब आदमी की यात्रा को सुखद बनाने के लिए काम करें। रेलभवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव और बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। रेल राज्य मंत्री अंगड़ी ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी ट्रेनों के अनारक्षित सामान्य श्रेणी के कोचों खासतौर पर उनके शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि रेल अधिकारी इस बात पर विशेष ध्यान दें कि गरीब से गरीब यात्री भी रेल से आरामदायक यात्रा कर सके।

  उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारी समय -समय पर ट्रेनों में ही यात्रा करें और यात्रा में कम से कम एक घंटे का समय यात्रियों से बातचीत करके फीडबैक लें और गाड़यिों में निरीक्षण करके साफ- सफाई, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं की कड़ी निगरानी करें तथा उसके बाद रिपोर्ट बनाकर संबंधित विभाग को सौंपे। इसके साथ ही विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें कि अगले फेरे के पहले वे सभी कमियां दुरुस्त हो जाएं। बैठक में रेलवे की सभी उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक भी जुड़े थे।

गोयल ने रेल अधिकारियों का आव्हान किया कि वे भारतीय रेलवे को विश्व की सर्वश्रेष्ठ रेलवे बनाने में पूरी लगन एवं क्षमता से काम करें तथा एक टीम के रूप में काम करते हुए रेलवे के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को हासिल करें। रेल अधिकारियों के अनुसार बैठक का एजेंडा समयबद्धता, क्षमता संवर्द्धन तथा लंबित विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा करना था। रेल मंत्री ने चौकीदार वाली रेलवे क्रॉंसिंग को रेलवे ओवर ब्रिज या अंडर पास बना कर समाप्त करने के बारे में प्रगति की जानकारी ली और इस पर विशेष जोर देने के निर्देश दिये। उन्होंने नई लाइनें बिछाने, दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण की परियोजनाओं पर तेज गति से काम करने को कहा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »