28 Mar 2024, 18:24:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

पुलिस ने चार विद्युत तार चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का तार बरामद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 20 2019 10:45PM | Updated Date: Jan 20 2019 10:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शिवपुरी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कोलारस के सहायक प्रबंधक एमआर सिद्दीकी ने थाना कोलारस आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कस्बा कोंडा रामपुर कोलारस के 8 बिजली के खंभों के तारों को अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में चोरी कर लिया गया है। जिस पर थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 21/18 धारा 379 भादवि एवं 136 विद्युत अधिनियम 2003 के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले चोर पारागढ़ पुराना किला थाना कोलारस तरफ कहीं चोरी के माल समेत छिपे हुए हैं सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी गजेंद्र सिंह कंवर को आदेशित किया गया कि तत्काल कार्रवाई कर सूचना से मुझे अवगत करावें।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोलारस उप निरीक्षक सुनील राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी। इस दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पुलिस टीम की मदद से दबोचा गया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम रूप सिंह पिता उम्मीदा कुशवाह उम्र 40 साल निवासी चक रामपुर थाना नरवर, कल्लू उर्फ मांगीलाल उत्तम पिता जीवन लाल कुशवाहा उम्र 24 साल निवासी नहर के पास नरवर, रवि पिता हरप्रसाद शाक्य उम्र 22 साल निवासी किशनपुर मंगरौनी एवं हरिओम पिता रामचंद्र कुशवाहा उम्र 25 साल निवासी रामपुर थाना कोलारस का होना बताया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए बिजली के तार कीमती लगभग 40,000 मय एक बिजली के तार काटने का कटर प्लास एवं मारुति वैन क्रमांक एमपी 07 बीए 3714 को विधिवत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
 
इस सराहनीय कार्य को कोलारस पुलिस ेने घटना घटित होने के मात्र 72 घंटे के अंदर ही चोरों को  दबोच कर उनके कब्जे से चोरी का माल जब्त कर चोरी का खुलासा किया। संपूर्ण घटनाक्रम में थाना प्रभारी कोलारस उप निरीक्षक सुनील राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, आरक्षक नरेश दुबे, आरक्षक दीपक तिवारी एवं आरक्षक चालक बलराम मोगिया का विशेष योगदान रहा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »