19 Apr 2024, 19:56:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

बेटी योजना के तहत 2.80 लाख बेटियाँ लाभान्वित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2018 5:15PM | Updated Date: May 25 2018 5:15PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। प्रदेश में गाँव की बेटी योजना में पिछले 6 वर्षों में 2 लाख 80 हजार से अधिक बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। इस वर्ष इस योजना के लिये 37 करोड़ 73 लाख का बजट प्रावधान किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 62 हजार बालिकाओं को इसका लाभ मिला। वर्ष 2012-13 से वर्ष 2016-17 तक 2 लाख 18 हजार 648 बालिकाओं को इस योजना से लाभांवित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के प्रोत्साहित के लिये गाँव की बेटी योजना लागू की गई है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में रहकर गाँव की पाठशाला से 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में न्यूनतम 60 प्रतिशत पर उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को छात्रवृत्ति दिये जाने का प्रावधान है। इस छात्रवृत्ति में सामान्य पाठ्यक्रम के लिये 5000 और चिकित्सा तथा तकनीकी शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को 7500 रुपये प्रति वर्ष दिये जाते हैं।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »