19 Apr 2024, 20:50:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

फिरोजाबाद में फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले 30 शिक्षक बर्खास्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 16 2019 2:05AM | Updated Date: Nov 16 2019 2:05AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में फर्जी डिग्रियों के सहारे नौकरी कर रहे तीस शिक्षकों को एसआईटी की जांच के बाद बर्खास्त कर दिया जबकि  100 से अधिक शिक्षक अभी जांच के दायरे में  है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अरविंद पाठक ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों ने डा0 बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से सत्र 2004-05 की फर्जी डिग्री से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल की थी। इस मामले की जांच एसआईटी द्वारा कराई गई और फिरोजाबाद जिले में 163 फर्जी शिक्षक चिन्हित किए गए थे। उन्होंने बताया कि एसआईटी की जांच में प्रथम दृष्टया 24 शिक्षक फर्जी पाये गये थे, जिन्हें पूर्व में बर्खास्त किया जा चुका है।
 
एसआईटी की जांच चल रही थी। जांच के बाद ऐसे 30 शिक्षक और शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इस सिलसिले में उन्होंने  बर्खास्त किए फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं। इसके साथ ही लेखा विभाग को रिकवरी आदेश जारी किए हैं। इस बड़ी कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मची है। पाठक ने बताया कि फर्जी शिक्षकों में से कुछ अदालत से स्थगन आदेश लेकर नौकरी कर रहे है । उन्होंने बताया कि 30 शिक्षकों के अलावा शेष फर्जी अध्यापकों को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया जाएगा।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »