20 Apr 2024, 04:38:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

जेल प्रहरी सुखदास हत्याकांड में पूरा स्टाफ लाइन हाजिर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2019 10:42PM | Updated Date: May 25 2019 10:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के नोहर उपकारागृह के प्रहरी सुखदास स्वामी हत्याकांड में  खुइयां थाना के समूचे स्टाफ को आज लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि संघर्ष समिति के साथ हुए समझौते के बाद खुइयां थानाप्रभारी सुरेश मील सहित पूरे स्टाफ को थाने से हटा दिया गया। सुखदास स्वामी की कल देर शाम उसके पैतृक गांव खुइयां में राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि की गई। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में विशाल वालिया और मणी सहित चार पांच आरोपी वांछित हैं जिनमें तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष को पकड़ने के लिये आज उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, मगर वे हत्थे नहीं चढ़े। उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल को जेल प्रहरी सुखदास स्वामी पर गोरखाना के पास नोहर निवासी अजरूदीन पठान, हरियाणा निवासी मणी और तीन-चार अन्य ने लाठी, सरियों आदि से हमला कर दिया। उसकी  22 मई को अस्पताल से घर आने के बाद मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजनों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने गुरुवार को नोहर थाने के समक्ष प्रहरी का शव रखकर धरना लगा दिया था। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »