20 Apr 2024, 03:07:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

हाजियों को सऊदी रियाल की कीमत के मान से जमा करनी होगी राशि

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2019 11:09PM | Updated Date: May 21 2019 11:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश से इस वर्ष हज की यात्रा के लिये प्रदेश के प्रावीजनली चयनित हज यात्रियों द्वारा पहले जमा राशि के अतिरिक्त विभिन्न इम्बार्केशन पॉइंट के हिसाब से अंतिम किश्त की राशि 20 जून तक जमा करवायी जा सकती है। हज के लिये प्रति सऊदी रियाल 18 रुपये 6654 पैसे की कीमत तय हुई है। आधकारिक जानकारी के अनुसार भोपाल इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को अब बिना किसी रूबात की सुविधा के एनसीएनटीजेड केटेगरी के लिये प्रति यात्री 89 हजार 350, अजीजिया केटेगरी के यात्रियों को 52 हजार 300, जिन हज यात्रियों को मक्का एवं मदीना की दोनों रूबातों की सुविधा मिलेगी उन्हें प्रति यात्री एक लाख 91 हजार 400, एनसीएनटीजेड केटेगरी वाले ऐसे यात्री, जिन्हें केवल मदीना रूबात की सुविधा मिलेगी, को प्रति यात्री रुपये 74 हजार 450 एवं अजीजिया केटेगरी के यात्रियों को 37 हजार 400 रुपये जमा करवाना होगा।

भोपाल इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले दो वर्ष से कम उम्र के प्रति बच्चे के लिए 13 हजार 950, मुम्बई पॉइंट से 12 हजार 300 एवं नागपुर इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले प्रतिबच्चे के लिए कुल 13 हजार 100 रुपये जमा करने होंगे। ऐसे प्रोवीजनल चयनित हज यात्री, जिन्होंने आवेदन में हज के दौरान की जाने वाली कुरबानी अधाही कूपन के माध्यम से कराने का विकल्प दिया है, उन्हें प्रति यात्री 9 हजार 150 रुपये की राशि अतिरिक्त जमा करना होगी। इसी प्रकार जिन्होंने जोहफा का विकल्प हज आवेदन में दिया है, वे प्रति यात्री  एसएआर 100 अतिरिक्त जमा करवायेंगे। हज यात्री पे-इन-स्लिप हज आवेदन की गाइड लाइन से संलग्न तथा मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »