20 Apr 2024, 10:20:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कपिल देव की तलाश का अंत कर सकते हैं हार्दिक पंड्या : इयान चैपल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 17 2017 3:05PM | Updated Date: Oct 17 2017 3:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि हार्दिक पंड्या में मैच का रुख बदलने वाला ऑलराउंडर बनने की क्षमता है, जिसकी भारत को महान खिलाड़ी कपिल देव के संन्यास के बाद से तलाश है। पंड्या ने हाल में सीमित ओवरों के मैचों में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चैपल ने लिखा, हार्दिक पंड्या क्षमतावान तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरहै, जिसकी भारत को कपिल देव के संन्यास के बाद से तलाश है। 
 
चैपल को इसमें कोई संदेह नहीं है कि पंड्या टेस्ट क्रिकेट में भारत को मजबूत करेंगे और सभी तरह के हालात में टीम की सफलता के योगदान देंगे। उन्होंने कहा, पंड्या जैसा खिलाड़ी, जिसमें शीर्ष छह में बल्लेबाजी करने की क्षमता है और 140 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता है, वह टेस्ट टीम को लचीलापन दे सकता है, जिससे प्रत्येक हालात में सफलता हासिल की जा सकती है। यह भारत को पांच गेंदबाजों के संतुलित आक्रमण के साथ उतरने का मौका देगा फिर हालात चाहे कैसे भी हों। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »