19 Apr 2024, 14:37:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

यह टीम महज 28 रन पर ऑल आउट हो गई, 7 खिलाड़ी 0 पर लौटे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 23 2017 11:40AM | Updated Date: Apr 23 2017 11:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। चीन की क्रिकेट की संभावनाओं को झटका लगा है। आईसीसी वर्ल्ड लीग रीजनल क्वालिफायर मुकाबले में सऊदी अरब के खिलाफ चीन की पूरी टीम 12.4 ओवर में 28 रन पर ढेर हो गई। इतना ही नहीं उसे 50 ओवर के मुकाबले में 390 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह मैच थाईलैंड के चियांग माई के जिमखाना क्लब में खेला गया। इस टूर्नामेंट में मेजबान थाईलैंड के अलावा भूटान, बहरीन, कुवैत और कतर की टीमें भाग ले रही हैं।
 
चीन के सात बल्लेबाज बगैर खाता खोले पैवेलियन लौट गए। बाकी तीन बल्लेबाजों ने 3, 6, 6* रन से ज्यादा नहीं बना पाए। इस पारी में 13 रन एक्स्ट्रा से बने। सऊदी अरब ने उनके खिलाफ 418 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
 
इसके बावजूद सबसे कम स्कोर का यह रिकॉर्ड नहीं है। 50 ओवर के मैच में न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम बारबाडोस के खिलाफ 2007 में महज 18 रन पर सिमट गई थी। वनडे इंटरनेशनल का न्यूनतम स्कोर 35 रन है, जब 2004 में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को इतने कम रन पर समेट दिया था।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »