26 Apr 2024, 04:13:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सचिन ने कहा...टीम इंडिया करेगी जोरदार वापसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 26 2017 7:25PM | Updated Date: Feb 26 2017 7:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ पुणे में पहले टेस्ट में 333 रन की शर्मनाक पराजय से आलोचनाओं के घेरे में आये विराट कोहली और उनके खिलाड़यिों के बचाव में सामने आते हुए क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि एक हार से सीरीज खत्म नहीं हो जाती और उन्हें पूरा यकीन है कि टीम इंडिया जोरदार वापसी करेगी। सचिन ने रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेन्स नई दिल्ली मैराथन को रवाना करने के बाद संवाददाताओं से कहा एक हार का यह मतलब नहीं है

कि सीरीज का फैसला हो गया है। यह हमारे लिए एक मुश्किल टेस्ट था लेकिन यह सबकुछ खेल का ही एक अभिन्न हिस्सा है। पुणे में हार का मतलब यह नहीं है कि हम सीरीज गंवा चुके हैं। सीरीज अभी भी खुली हुयी है और भारतीय खिलाड़ी जोरदार वापसी करेंगे। मास्टर ब्लास्टर ने कहा जहां तक मैं भारतीय टीम की संघर्ष क्षमता को जानता हूं मुझे यकीन है कि वे जबरदस्त वापसी करेंगे। आस्ट्रेलियाई टीम भी इस बात को जानती है क्योंकि जब हम उन्हें हराते थे तो हम जानते थे कि वे हम पर जोरदार प्रहार करेंगे।

मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम पुणे की हार को पीछे छोड़कर बराबरी के लिये अगले टेस्ट में प्रहार करेगी। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट चार मार्च से बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा। क्रिकेट में लगभग तमाम रिकार्ड अपने नाम रखने वाले सचिन के यह शब्द विराट सेना के लिये संजीवनी का काम कर सकते हैं। पुणे में भारतीय टीम पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रन पर सिमट गयी और उसे 333 रन की पराजय का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलिया ने 2004 के बाद भारतीय धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की और चार टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »