29 Mar 2024, 20:26:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बिग बाउट लीग की ड्राफ्ट प्रक्रिया के मुख्य आकर्षण होंगी मैरीकॉम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 18 2019 6:24PM | Updated Date: Nov 18 2019 6:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विश्व चैम्पियन एवं ओलम्पिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने यहां पहली बिग बाउट लीग की ड्राफ्ट प्रक्रिया के लिए हस्ताक्षर किये और वह इस लीग की ड्राफ्ट प्रक्रिया का मुख्या आकर्षण होंगी। मैरीकॉम दुनिया की सबसे अधिक राशि की इस बॉक्सिंग लीग के लिए साइन करने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। इसके अलावा तीन राउंड के मुकाबले के हर राउंड में स्कोर दिखाने सहित कई अहम मसलों पर भारतीय मुक्केबाजी संघ और बिग बाउट लीग के आयोजकों की एक संयुक्त बैठक में निर्णय लिए गये। इसके अलावा बैठक में लीग के लिए खिलाड़यिों के भाग लेने, टीम इवेंट, कलर परिधान, नियम और ड्राफ्ट प्रक्रिया आदि मसलों पर कई फैसले लिए गये। 
 
इस बैठक में बिग बाउट लीग की तकनीकी समिति के अध्यक्ष हेमंत कलिता सहित छह अधिकारियों और उनके कमर्शल पार्टनर एमर्जिंग स्पोर्ट्स एंड मीडिया टेक्नोलोजÞीस (ईएसएम) ने भाग लिया। यह लीग दो दिसम्बर से छह टीमों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर आयोजित की जाएगी। खिलाड़यिों की ड्राफ्ट प्रक्रिया मंगलवार को आयोजित की जाएगी।
 
बैठक में बॉक्सिंग ग के प्रयोगों, तकनीकी पहलुओं और डोंिपग को रोकने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में हेमंत कलिता के अलावा संचेती, सुरेंद्र शांडिल, राजन शर्मा, आर राजेंद्रन और प्रीति बारिया ने भाग लिया। बिग बाउट लीग भारतीय बॉक्सिंग संघ की देखरेख में होने वाली पहली लीग है। इसका प्रसारण 60 से ज्Þयादा देशों में किया जाएगा। 
 
इस बारे में हेमंत कलिता ने बताया कि आम तौर पर मुकाबले के अंत में स्कोर दिखाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस लीग में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़यिों के अलावा विश्व स्तर के खिलाड़ी टीम फॉर्मेट में खेलेंगे जिन्हें छह फ्रेंचाइजी टीमों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिग बाउट के अधिकारियों के साथ लीग को लेकर लिए फैसलों से खेल के विकास में मदद मिलेगी। 
 
भारतीय मुक्केबाजी संघ और एमर्जिंग स्पोर्ट्स का यह प्रयास है कि प्रमुख भारतीय और अंतरराट्रीय स्तर के खिलाड़ी इस लीग में खेलें और हमारे खेल प्रेमियों को ऊंचे स्तर की मुक्केबाजी देखने को मिले। उन्होंने नई उम्र की बॉक्सिंग के लिए लीग के आयोजन को एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होने कहा कि इस लीग में एमसी मेरीकॉम के अलावा वर्ल्ड यूथ चैम्पयिनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट निखत जÞरीन और कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता मनोज कुमार सहित कई खिलाड़ी मुख्य आकर्षण रहेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »