29 Mar 2024, 02:28:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सचिन तेंदुलकर को ये बड़ा रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे विराट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 22 2019 12:51PM | Updated Date: Aug 22 2019 12:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया के स्‍टार खिलाड़ी और कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों वेस्‍टइंडीज में मौजूद है जहां उनका शानदार फार्म देखने को मिला। विराट कोहली ने इस दौरे पर वनडे में दो लगातार शतक लगाए। इस दौरान विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड बनाए। वैसे विराट कोहली ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्डो को तोड़ने का दम रखते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग का का मानना है कि विराट कोहली अपने करियर में सचिन तेंदुलकर का 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। वीरेंद्र सहवाग ने विराट की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि विराट आने वाले समय में क्रिकेट के सभी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 
 
वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि विराट को रोकना नामुमकिन है। कोहली के नाम भी सचिन तेंदुलकर की तरह ही कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। सहवाग के अनुसार, कोहली जिस तरह की फॉर्म में हैं और निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तो वे सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हालांकि उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो विराट कोहली नहीं तोड़ सकेंगे।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपने समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताते हुए कहा कि जिस तरह कोहली रन और शतक बना रहे हैं, वो कमाल है। हालांकि वह सचिन तेंदुलकर का 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे। मुझे नहीं लगता कि कोई भी ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगा। विराट कोहली अपने करियर में 77 टेस्ट की 131 पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने 25 शतक लगाए हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 51 शतक अपने नाम किए। वहीं वनडे में सचिन के नाम 44.83 की औसत से 18426 रन दर्ज हैं। उन्होंने 463 वनडे खेलकर 49 शतक लगाए थे। वहीं विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 43 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 239 वनडे में 60.31 की औसत से रन बनाए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »