28 Mar 2024, 21:35:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंग्लैंड ने 52% रन बाउंड्री से बनाए, टीम इंडिया तीसरे नंबर पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 18 2019 2:12AM | Updated Date: Jul 18 2019 2:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले गए। इसमें हिस्सा लेने वालों 10 टीमों ने कुल 21241 रन बनाए। इसमें से 7928 रन चौके और 2142 रन छक्के की मदद से बने। इंग्लैंड की टीम कुल रन के अलावा चौके और छक्के लगाने में भी नंबर एक पर रही। उसने 283 चौके और 76 छक्के की मदद से कुल 3059 रन बनाए। यानी उसने बाउंड्री से 1588 रन बटोरे। यह उसके कुल रनों का 52 फीसदी है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टीम इंडिया तीसरे नंबर पर रही। उसने 2432 रन बनाए। उसने 228 चौके और 36 चौके लगाए। यह उसके कुल रनों का 46 फीसदी हैं।

मोर्गन ने सबसे ज्यादा छक्के और रोहित ने चौके लगाए- इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन छक्के लगाने के मामले में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 22 छक्के लगाए। इस मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 14 छक्के लगाए। हालांकि, चौके लगाने के मामले में रोहित इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के साथ टॉप पर रहे। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने 67-67 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर 66 और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन 60 चौके लगाकर इस सूची में क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर रहे। छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज की टीम दूसरे नंबर पर रही। उसके बल्लेबाजों ने 59 छक्के लगाए। वेस्टइंडीज की टीम कुल रन के मुकाबले बाउंड्री से रन बनाने के मामले में टॉप पर रही। उसने कुल 1834 रन बनाए। इसमें से उसने 1034 रन बाउंड्री से बनाए। हालांकि, वह कुल रन बनाने के मामले में 8वें नंबर पर रही। सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया (44) तीसरे, भारत (36) चौथे और पाकिस्तान (28) पांचवें नंबर पर रहा।

श्रीलंका टीम रही सबसे फिसड्डी- श्रीलंका की टीम रन बनाने और बाउंड्री लगाने दोनों ही मामले में सबसे निचली पायदान पर रही। उसके बल्लेबाज कुल 1503 रन ही बना पाए। उसकी ओर से 133 चौके और 16 छक्के लगे। इस तरह उसने बाउंड्री से महज 628 रन ही बनाए। बाउंड्री से रन बनाने के मामले में अफगानिस्तान की टीम 7वें नंबर पर रही। उसने कुल 1716 रन बनाए। इसमें 842 रन (170 चौके और 27 छक्के) उसने बाउंड्री से बटोरे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »