29 Mar 2024, 15:26:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रवींद्र जडेजा उम्मीद - वर्ल्ड कप में मिलेंगे अच्छे विकेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 26 2019 6:53PM | Updated Date: May 26 2019 6:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उम्मीद है विश्व कप के दौरान केनिंगटन ओवल की पिच की तुलना में बेहतर पिचों पर मैचों का आयोजन होगा। ओवल की पिच पर अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी को तहस नहस करने में कसर नहीं छोड़ी थी। जडेजा एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे जिन्होंने इस मैच में अर्धशतक जमाया लेकिन इस आलराउंडर ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। 
 
जडेजा ने मैच के बाद कहा - यह इंग्लैंड की आम परिस्थितियां जैसा था। विकेट शुरू में नरम था लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ यह बेहतर होता गया। हम उम्मीद कर रहे हैं कि विश्व कप में हमें इतनी अधिक घास वाले विकेट नहीं मिलेंगे और वे बल्लेबाजी के लिये अनुकूल होंगे। भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम गेंदबाजों की अनुकूल परिस्थितियों में 179 रन पर सिमट गयी। न्यूजीलैंड ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर दिया। 
 
जडेजा ने कहा - यह हमारा पहला मैच है। यह केवल एक मैच था और हम एक खराब पारी, खराब मैच के आधार पर खिलाड़ियों का आकलन नहीं कर सकते हैं। इसलिए बल्लेबाजी इकाई के रूप में चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा -  इंग्लैंड में हमेशा मुश्किल होती है। आप भारत से आ रहे हो जहां आप सपाट विकेट पर खेलते हो। हमारे पास इस पर काम करने के लिये अब भी समय है। चिंता की कोई बात नहीं है, हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी जारी रखनी होगी। 
 
जडेजा ने कहा - बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमें अपने बल्लेबाजी कौशल पर अधिक कड़ी मेहनत करनी होगी. प्रत्येक अनुभवी है, इसलिए चिंता की बात नहीं। जडेजा ने कहा कि जब वह 20वें ओवर में क्रीज पर उतरे तो उनका लक्ष्य बल्लेबाजी के लिये मिले इस मौके का फायदा उठाना था। उन्होंने कहा - मैंने खुद से कहा कि शॉट का मेरा चयन गलत नहीं होना चाहिए। जल्दबाजी की कोई जरूरत नहीं है। काफी ओवर बचे हुए थे और इसलिए मैंने समय लिया।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »