28 Mar 2024, 14:12:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सिर्फ 1 खिलाड़ी ने लगाया छक्‍का

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 16 2019 6:17PM | Updated Date: Jul 16 2019 6:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वर्ल्‍ड कप 2019 खत्‍म हो चुका है। इंग्‍लैंड पहली बार वर्ल्‍ड कप की चैंपियन बनी। इस वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में प्रेवश किया था, लेकिन टीम को सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी वर्ल्‍ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। आइसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इन 9 मैचों में सभी मैचों में गेंदबाजी की और 18 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की ओर से इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। 
 
हैरान करने वाली बात ये रही कि जसप्रीत बुमराह ने पूरे वर्ल्ड कप में सिर्फ एक छक्का खाया। ऐसे में कह सकते हैं कि वर्ल्ड कप की 10 टीमों(भारत समेत) में सिर्फ एक ही बल्लेबाज ऐसा था जिसने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर छक्का लगाने की हिम्मत जुटाई। ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी थे, जिन्होंने वर्ल्ड कप के 28वें लीग मैच में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर लंबा छक्का लगाया। 
 
225 रनों का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 213 रन पर ढेर हो गई, लेकिन जब तक मोहम्मद नबी क्रीज पर थे उन्होंने अफगानिस्तान को उम्मीदों को जिंदा रखा। इसी दौरान जसप्रीत बुमराह के ओवर में पारी के 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिडविकेट पर शॉट बॉल पर छक्का जड़ दिया जो टूर्नामेंट का बुमराह पर लगा और अफगानिस्तान की ओर से उनकी पारी में लगा इकलौता छक्का था।  
 
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा गेंद फेंककर सिर्फ एक छक्का खाने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेसर मोहम्मद आमिर हैं, जिन्होंने 438 गेंद फेंकने के बावजूद सिर्फ एक छक्का खाया था। आमिर की गेंद पर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने छक्का लगाया था।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »